Kiriburu (Shailesh Singh) : भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) इस देश के महारत्न संस्थान में से एक प्रमुख स्तंभ है, जो देश को इस्पात जैसी मजबूती देने का काम हमेशा से करते आया है. हमारे खदान किरीबुरू, सेल के इस पुनीत कार्य में सदैव तत्परता के साथ बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई है. ये बातें किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय ने पीसीएस मैदान में अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किरीबुरू खदान ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. वर्ष 2022-23 में हमने 3.10 एमटी का उत्पादन किया है तथा इस वर्ष का डिस्पैच 2.90 एमटी रहा है. 29 नवम्बर, 2022 को किरीबुरु ने अपनी बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन करते हुए 16470 टन उत्पादन किया, जो 2022-23 में किसी एक दिन का सर्वाधिक उत्पादन रहा है.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की मांग को लेकर रोलाडीह हाई स्कूल में अनशन पर बैठे ग्रामीण
ओवरहेड पीवीसी टैंक लगाया जाएगा

उन्होंने कहा कि इस वर्ष नगर विकास के क्षेत्र में किरीबुरू में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ओवरहेड पीवीसी टैंक लगाया जा रहा है. कुल 196 क्वार्टरों में टैंक लगाए जाएंगे. इसमें अभी तक 137 क्वार्टर में टैंक लगाए जा चुके हैं. शेष को चरणबद्ध तरीके से लगाने की प्रक्रिया जारी है. इस पर कुल 32 लाख रुपये की लागत आएगी. किरीबुरू के कुल 100 आवासीय घरों के किचन, बाथरूम एवं टॉयलेट्स में टाइल्स लगाने का काम भी किया गया है. इस योजना पर कुल 48 लाख खर्च हुआ है. किरीबुरू द्वारा संचालित “किरण” के लिए एक अलग नए भवन के निर्माण संबंधी प्रस्ताव को सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के लिए भेजा गया है. सुरक्षा प्रशिक्षण एवं सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में हमारे एचआरडीसी में आयोजन कर 60 गैर कार्यपालको एवं निविदा श्रमिकों को प्रशिक्षत किया गया है. एकलव्य आर्चरी एकाडमी की तीरंदाज अंशिका कुमारी सिंह ने राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न आर्चरी चैम्पियनशिप में अनेक पदक जीते.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : फूलकानी गांव में दुकान के बाहर सो रहे व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
आर्चरी खिलाड़ियों के लिए नये होस्टल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया
सीजीएम ने कहा कि आर्चरी खिलाड़ी के लिए एक नए होस्टल तथा एसी बस का प्रस्ताव भी भेजा गया है. वर्तमान में रह रहे आर्चरी कैडेट्स के लिए जीएच-11 का रेनोवेशन प्रक्रियाधीन है. पचेरी ग्राम में स्कूल का नवीनीकरण किया गया है तथा रोड भी बनवाया गया है. करमपदा में एक नई लाइब्रेरी कम्प्यूटर सुविधा के साथ मुहैया करायी गई है. वहां एक ओपेन जीम भी बनवाया गया है ताकि यहां के लोग पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी अपने को सचेत कर सके. सीएसआर के तहत सभी को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. लेक गार्डन में एक इलेक्ट्रिक टावर लाईट लगाई गई है, जिससे पूरे उद्यान में जगमगाहट एवं रौशनी फैली रही है.आगामी दिनों में भी हमारी योजना है कि टाउनशीप की उन्नति हेतु एवं सौंदर्यीकरण के दृष्टि से 8/10 स्थानों पर ऐसे टावर लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : गूंज महोत्सव के पांचवे दिन साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित