Search

चक्रधरपुर : फूलकानी गांव में दुकान के बाहर सो रहे व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के सिमिदीरी पंचायत अंतर्गत फूलकानी गांव में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-crpf-proudly-hoisted-the-tricolor-in-naxal-area-saranda/">किरीबुरू

: नक्सल क्षेत्र सारंडा में सीआरपीएफ ने शान से फहराया तिरंगा

जग्गू सरदार दुकान के बाहर बने बरामदे में सोया था

बताया जाता है कि फूलकानी गांव निवासी जग्गू सरदार रोजाना की तरह अपने दुकान के बाहर बने बरामदे में गुरुवार को सोया था. गुरुवार देर रात किसी व्यक्ति ने हथौड़े से उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर उसकी हत्या कर दी. सुबह जब मृतिका की पत्नी चैती सरदार दुकान पहुंची तो वह पति के शव को देखकर दंग रह गई. इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया महेंद्र पूर्ति को दी. मुखिया महेंद्र पूर्ति ने मामले की जानकारी चक्रधरपुर थाना को दी उसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर हत्या के कारणों के मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-villagers-sitting-on-hunger-strike-in-rowaldih-high-school-demanding-improvement-in-education-system/">चक्रधरपुर

: शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की मांग को लेकर रोलाडीह हाई स्कूल में अनशन पर बैठे ग्रामीण
[wpse_comments_template]      
Follow us on WhatsApp