- पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण कार्य विभाग से की थी अनुशंसा
- लगातार न्यूज ने 9 मार्च को यह मामला किया था प्रकाशित
Kiriburu (Shailesh Singh) : पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़कों के निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग देने लगा है. वर्ष 2023 में जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अति संवेदशील सड़कों का निर्माण का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन को दिया था. इस संबंध में तत्कालीन मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कनेक्टिविटी ऑफ रोड को लेकर कई बार राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग के सचिवों व अन्य अधिकारियों की बैठक हुई थी. यह सभी प्रस्तावित सड़क डीएमएफटी फंड से किये जाने के लिए डीपीआर तैयार कर विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. लेकिन प्रथम चरण में टोंटो प्रखंड के नाम से स्वीकृत कुईरा से हाथीबुरु, हुसीपी, बोरोई, मारादिरी सड़क की स्वीकृति मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत दी गई है. यह सड़क जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र और मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. इस सड़क का कनेक्टिविटी टोन्टो प्रखंड, मनोहरपुर प्रखंड, गोइलकेरा प्रखंड और नोवामुंडी प्रखंड को जोड़ती है. सड़क निर्माण होने से सभी प्रभावित गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बकाया पैसे के लिए छह वर्ष से परेशान बीमार किसान ने अंततः तोड़ा दम
उल्लेखनीय है कि लगातार न्यूज ने 9 मार्च को इससे संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इसमें कहा गया था कि मुख्य सचिव एवं पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त का तबादला के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई. सड़क निर्माण के लिए पिछले साल तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिव, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक व अभियंताओं की बैठक में योजना का चयन किया गया था. इन सड़कों व पुल-पुलिया का डीपीआर तैयार कर संबंधित विभागों को प्रशासनिक स्वीकृति का प्रस्ताव भी भेजा गया था. यह वही योजना है जो डीएमएफटी फंड से नक्सल प्रभावित क्षेत्र को कनेक्टिविटी के तहत मुख्य सड़क से जोड़ना था.