- गुवा खदान के सीजीएम ने डीएवी स्कूल में वितरित की सामग्री
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की सीएसआर विभाग, गुवा अयस्क खान ने 23 जुलाई को गुवा क्लब में पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा में पढ़ने वाले सीएसआर गांवों के 46 बीपीएल छात्रों को किताबें, कॉपियां, स्टेशनरी आइटम दिये गये. गुवा ओर माइंस के सीएसआर के तहत आस-पास के गांवों के लगभग 50 बीपीएल छात्रों को डीएवी स्कूल में मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. सभी छात्रों को फीस, किताबें, कॉपी, स्टेशनरी आइटम, स्कूल बैग, यूनिफॉर्म जूते आदि प्रदान किए जाते हैं. सीएसआर, बीएसएल, सेल के प्रायोजन के तहत गुआ ओर माइंस द्वारा अगले महीने इन सभी बीपीएल छात्रों को यूनिफॉर्म, जूते आदि दिए जाएंगे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीजीएम (माइन्स) कमल भास्कर, महाप्रबंधक (सीसी) बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) बग्गा, महाप्रबंधक (एमएम) वीके सिंह और डीजीएम (जियो) डॉ आनंद उपस्थित थे. वितरण कार्यक्रम का आयोजन उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार ने सीजीएम कमल भास्कर के मार्गदर्शन में किया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : लिपिक, अनुसेवक एवं मनरेगा कर्मियों के हड़ताल से काम ठप
[wpse_comments_template]