Kiriburu (Shailesh Singh) : माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन, बड़ाजामदा द्वारा टाटा स्टील की विजय-टू खदान से होने वाली लौह अयस्क की ढुलाई दोपहर लगभग 12 बजे से एक घंटे के लिये बंद कर दिया था. हाथी चौक, बराईबुरु गेट पास माल ढुलाई करने वाली वाहनों को रोक दिया था. बाद में प्रबंधन के साथ एसोसिएशन के रूपा खान और मनोज द्वारा बातचीत के बाद पुनः माल ढुलाई चालू कराया गया. इस संबंध में रुपा खान ने बताया कि कंपनी प्रबंधन हमारी पुरानी मांगों को नहीं मानते हुये खदान से माल ढुलाई कर रही 15 साल पुराने हाइवा को चरणबद्ध हटाने का कार्य कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बिजली चोरी केस में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
अब तक लगभग 30 वाहनों को हटा चुका है. हमारी मांग है कि जब परिवहन विभाग फिटनेस देकर चलने की अनुमति 15 वर्ष पुरानी वाहनों को दे रहा है तो कंपनी प्रबंधन उसे चलने से क्यों रोक रहा है. यह दर्जनों वाहन मालिकों का जीने का आधार है. कंपनी से वार्ता के बाद उसने आश्वासन दिया है. रूपा खान ने कहा कि कंपनी सिर्फ आश्वासन ही देती है. सकारात्मक पहल नहीं करती है. दुर्गापूजा के मद्देनजर वाहन मालिकों व चालकों के आग्रह पर 30 सितम्बर तक के लिये खदान से माल ढुलाई की अनुमति दी गई है, लेकिन एक नवम्बर से माल ढुलाई कार्य अनिश्चितकालीन ठप किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बड़ाजामदा में ऐतिहासिक दक्षिण की मंदिर का बनेगा पंडाल