- गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने किया रेफर
Kiriburu (Shailesh Singh) : प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल, किरीबुरु के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में चर्च हाटिंग निवासी सुरेश कान्डियन गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना 29 सितम्बर की दोपहर लगभग 12.15 बजे की है. सड़क पर युवक को खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ा देख किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के कुछ युवाओं ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुये तत्काल उसे अन्य वाहन पर लोड कर सेल अस्पताल किरीबुरु पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : फरार चल रहे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
वहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. सुरेश के चेहरे में गंभीर चोटे आयी हैं. उसका नाक व चेहरे की हड्डी टूटकर अंदर घुस गई है. उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु परिजनों को अन्यत्र ले जाने की बात कही है. गंभीर रुप से घायल सुरेश नशे की स्थिति में मोटरसाइकिल चलाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. परिजन काफी गरीब हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आईआईएमएम जमशेदपुर चैप्टर की हुई वार्षिक आम बैठक