Dhanbad: रविवार को कोयलांचल धनबाद के जालान अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज की मौत हो जाने के बावजूद बिल बढ़ाने का लगाया आरोप है.
परिजनों का कहना था कि मरीज की मौत पहले हो गई थी इसके बावजूद भी उन्हें दवाई लाने के लिए कहा गया परिजनों ने जब मरीज को हाथ लगा कर देखा तो अनुभव हुआ कि उसकी उनकी मृत्यु हो गई है.
इसे भी पढ़ें- गढ़वाः गैंगरेप और वीडियो वायरल मामले में 3 आरोपी गए जेल
दरअसल झरिया निवासी राजेंद्र केसरी बीमार चल रहे थे जिनको 10 दिसंबर कि रात 12 बजे जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बताते चलें कि आए दिन धनबाद के अलग-अलग अस्पतालों में मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा करने का मामला सामने आते रहता है. एक ऐसा ही मामला पिछले दिनों धनबाद के असर्फी अस्पताल से भी सामने आया था. जहां एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था.
इसे भी देखें-