Jhumritilaiya: शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 92वें शहादत दिवस पर झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन(सीटू) ने वार्ड नंबर 19 अंतर्गत इंदरवाटांड़ में शहादत दिवस मनाया. इस मौके पर भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अमर रहे, शहीदों ले लो लाल सलाम जैसे नारे लगाये गये. मौके पर निर्माण कामगार यूनियन के नगर सचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि 23 मार्च 1931 को आजादी के दीवाने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश साम्राज्यवादियों द्वारा फांसी दे दी गई थी. ये क्रांतिकारी चाहते थे कि साम्राज्यवाद को खात्मा हो तथा शोषणकारी व्यवस्था खत्म हो. सांप्रदायिक सद्भाव बनी रहे, वर्गीय भेदभाव खत्म हो और वैज्ञानिक समाजवाद की स्थापना हो.
इसे भी पढ़ें :भगत सिंह की 92वीं शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर, विधायक विनोद सिंह ने किया ब्लड डोनेट
मोदी सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा केन्द्र सरकार ब्रिटिश हुकूमत की नीतियों पर चलते हुए लोकतंत्र को लगातार कमजोर कर रही है. उन्होंने मोदी सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू और किसान सभा के आह्वान पर 5 अप्रैल को दिल्ली रैली में हजारों की संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम में शम्भु पासवान, राजेन्द्र पासवान, शिवनंदन भूइयां, अनील कुमार, जागेश्वर भूइयां, पप्पू भूइयां, रामचन्द्र भूइयां, अनारकली देवी, गंगा देवी, मंजू देवी, नलिया देवी, संजू देवी, बिरजू भूइयां, सुनील दास, बब्लू दास सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
दूसरी खबर
सरहुल पर्व की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
झुमरी तिलैया : जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया मे सरहुल पर्व की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह झुमर का आयोजन किया गया. बीएड संभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथिलेश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया. साथ ही सरहुल के बारे में विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम में प्रो इन्चार्ज डॉ आरके सिन्हा, महिला कॉलेज प्राचार्य डॉ गोपाल मिश्रा, बीएड के शिक्षक डॉ शमशाद आलम, डॉ विक्की पासवान, प्रो गणेश कुमार, बडा बाबू अरविन्द सिंह, लेखपाल अखिलेश मिश्रा, खेल शिक्षक शुभम कुमार, बीएड विभाग के आनंद कुमार धनानंद मानवेन्द्र, क्रांति सिंह आदि शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :गिरिडीह : परिजनों को समझाने गए थानेदार को देखकर भड़के परिजन व ग्रामीण
तीसरी खबर

कैलाश राय विद्या मंदिर में शिशु वाटिका कार्यशाला संपन्न
झुमरी तिलैया : स्थानीय महात्मा गांधी नगर स्थित कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में छह दिवसीय शिशु वाटिका कार्यशाला का समापन हो गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से हजारीबाग विभाग के शिशु वाटिका प्रमुख रश्मि कुमारी एवं झुमरी तिलैया संकुल के शिशु वाटिका प्रमुख गुडविल कुमारी की गरिमामय उपस्थिति रही. रश्मि कुमारी द्वारा उपस्थित माताओं के समक्ष विद्या भारती के दिशा निर्देशन पर चल रहे शिशु वाटिका योजना को विस्तार पूर्वक बताया गया, जबकि विद्यालय के प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहु ने स्थानीय विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में शिशु वाटिका योजना को आगे बढ़ा रहे हैं. विद्या भारती योजना के अनुरूप नन्हे-मुन्ने छात्रों को खेल खेल के माध्यम में शिक्षा दी जा रही है. मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष नवल कुमार, आचार्य प्रभात सौरभ, वीरेंद्र प्रसाद, डॉक्टर धीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, शर्मिष्ठा शाहा,चंद्र कावेरी निहाल, रिमझिम सिंह ,गीतांजलि शर्मा,रानी प्रसाद मौजूद रहे. कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ.


