बागीटांड़ स्टेडियम में परेड निरीक्षण और झंडोत्तोलन-राष्ट्रगान का किया गया पूर्वाभ्यास
Koderma : कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने बागीटांड़ स्टेडियम में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अंतिम तैयारियां का जायजा लिया. जीप पर सवार होकर डीसी ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया. परेड निरीक्षण के बाद डीसी ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद मेघा भारद्वाज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवानों और वहां उपस्थित पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्र गान गाया. डीसी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने परेड में भाग ले रहे प्लाटून की हौसला अफजाई की और स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जोश के साथ परेड करने को कहा. इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक व अन्य मौजूद रहे. (पढ़ें, संगठित आपराधिक गिरोह के निशाने पर झारखंड के कोयला कारोबारी)
[wpse_comments_template]