Koderma : सैनिक स्कूल तिलैया आज अपने 60वें स्थापना दिवस पर ‘हीरक जयंती’ कार्यक्रम मना रहा है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनिक स्कूल के प्रीसिंपल को शुक्रिया कहा. आगे कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज के दिन मैं यहां आ पाया. संबोधन के बाद राज्यपाल ने शहीद जवानों की पत्नियों को सम्मानित किया. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहीं. (पढ़ें, ISIS आतंकी राहुल उर्फ उमर की रांची NIA कोर्ट में पेशी, रिमांड पर लेगी एजेंसी)
एयर एडवेंचर विंग ने आसमान में साहसी कर्तव्य दिखाये
इससे पहले बच्चों ने राज्यपाल का बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया. वहीं एयर एडवेंचर विंग ने आसमान में साहसी कर्तव्य दिखाये. कार्यक्रम की शुभारंभ और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. मौके पर उपायुक्त कोडरमा मेघा भारद्वाज, पुलिस कप्तान अनुदीप सिंह, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, सैनिक स्कूल के प्रिसिंपल राहुल साकलानी, शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : ISIS आतंकी राहुल उर्फ उमर की रांची NIA कोर्ट में पेशी, रिमांड पर लेगी एजेंसी
आकर्षक ढंग से की गयी है स्कूल की साज-सज्जा
60वें स्थापना दिवस पर सैनिक स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मुख्य द्वार, भवनों व स्थलों की आकर्षक ढंग से साज-सज्जा की गयी है. परिसर में वाटरप्रूफ पंडाल व मंच बनाये गये हैं. मुख्य समारोह स्थल यानी कर्नल गेडियोक स्टेडियम को भी आकर्षक फूलों और लाइट से सजाया गया है. पासआउट छात्रों ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि आज सैनिक स्कूल के 60 वर्ष पूरे हो गये हैं. उस समय और आज के समय में काफी बदलाव देखने को मिला है. पहले अभी की तरह सुविधाएं नहीं थी. कहा कि सैनिक स्कूल में लड़कियां भी पढ़ सकती हैं, यह खुशी की बात है. पहले सिर्फ लड़के पढ़ते थे. छात्रों ने पुराने दोस्तों से इतने सालों बाद मिलने पर खुशी जाहिर की.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस का भाजपा पर हमला, कहा, राजनीति का पाठ्यक्रम अब नागपुर से तय नहीं होगा…
[wpse_comments_template]