Koderma: कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग के नीरूपहाड़ी से डोमचांच थाना भवन के पास जिला टास्क फोर्स की टीम ने बिना परिवहन चालान के 9 वाहनों को जब्त किया. जिसमे स्टोन चिप्स लदे दो हाइवा, 4 ट्रक, 1 वाहन, बिना नंबर के दो बालू लदे ट्रैकर को जब्त कर डोमचांच थाना में रखा गया है. सभी वाहनों में फर्जी चालान लेकर स्टोन चिप्स बिहार ले जाया जा रहा था. वहीं ढोढाकोला के जंगल में अवैध रूप से चल रहे ढिबरा माइंस में भी टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी कर एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जब्त कर वन प्रक्षेप कार्यालय भेज दिया है. पुलिस की कार्रवाई से ढीबरा व पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स की टीम के द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल की मदद से अवैध रूप से ढिबरा खनन व बिना चालान के स्टोन चिप्स लदे वाहन को जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह : बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया रेड कलर डे
[wpse_comments_template]