Koderma : कोडरमा- गया रेल खंड में अज्ञात शव बरामद हुआ है. शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. शव करीब 25 साल के युवक की बतायी जा रही है. युवक का फिलहाल पहचान नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें – केंद्र ने राज्यों को 30,000 करोड़ जीएसटी कंपनसेशन जारी किया, 2020-21 में 70 हजार करोड़ का भुगतान
इंजीनिरिंग विभाग में कार्यरत चाभी मैन ने शव को देखा
जानकारी के अनुसार रेलवे के इंजीनिरिंग विभाग में कार्यरत चाभी मैन ने शव को आज सुबह करीब 8 बजे देखा. शव की पहचान नहीं हो पायी तो उसने इसकी सूचना रेल पुसि कोडरमा को दी.
ट्रेन के चपेट में आने से हुई होगी मौत
चाभी मैन ने बताया कि जब वो रेलवे लाइन का निरीक्षण कर रहा था. तभी उसकी नजर रेलवे लाइन के पास पड़ी शव पर गयी. उसने पास जा कर देखा तो अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसकी उम्र लगभग 25 साल की बतायी जा रही है. शव पोल संख्या 396/15 के समीप था.
इसे भी पढ़ें –10 करोड़ भारतीयों की पर्सनल डिटेल्स 63 लाख रुपए में डार्क वेब पर बिकने को तैयार !
शव पूरी तरह क्षतविक्षत हो चुका था
उन्होंने यह भी बताया कि शव पूरी तरह क्षतविक्षत हो चुका था. जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर कोडरमा को दे दिया गया. स्टेशन मास्टर ने इसकी आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस कोडरमा को सूचित कर दिया है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी.
10 करोड़ भारतीयों की पर्सनल डिटेल्स 63 लाख रुपए में डार्क वेब पर बिकने को तैयार !