Ranchi: पर्यटन विभाग के तत्वावधान पर पलाश पतंग महोत्सव का आयोजन धुर्वा स्थित प्रभातरा मैदान में किया गया. यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. इसकी शुरुआत 12 जनवरी को हुई है और 14 जनवरी तक चलेगा. पलाश पतंग महोत्सव में रांची सेमत अन्य जगह से लोग पतंग उड़ाने के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटन विभाग की ओर से महाराष्ट्र के अशोक शाह को झारखंड बुलाया गया है. पतंगबाजी में अशोक शाह के नाम पर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. अंतिम दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्य रुप से शामिल होंगे. यहां बच्चों को पतंग रजिस्ट्रेशन कर नि:शुल्क दिया जा रहा है. अशोक शाह ने कहा कि मेरी कंपनी का नाम फलाई 360 है. कहा कि इंडिया का हाईएस्ट अवॉर्ड विनिंग पतंगबाज है. लिम्का बुक के रिकॉर्ड भी दर्ज है. रिकॉर्ड है कि 2013 में एक साथ 1200 बच्चों को पतंग बनाना सीखा, जो अब तक रिकॉर्ड दर्ज है जिसे कोई तोड़ नहीं पाया है. उन्होंने झारखंड इस सुंदर बेला पर बुलावे के लिये झारखंड सरकार के टूरिज्म डिपार्टमेंट को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि बच्चों को पतंग बनाना और उड़ाने सीखना बहुत अच्छा लगता है. इस अवसर पर फूड स्टॉल्स भी लगाए गये. यहां आये लोगों ने पतंग बाजी के साथ फूड स्टॉल का भी आनंद ले रहे हैं. फूड स्टॉल के ओनर ने कहा कि सरकार के टूरिज्म विभाग की ओर से झारखंड में तीन दिवसीय पतंग महोत्सव हो रहा है. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-z-morh-tunnel-in-ganderbal-jammu-and-kashmir/">प्रधानमंत्री
मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-Morh टनल का उद्घाटन किया हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #3366ff;">https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

रांची: पलाश पतंग महोत्सव में पतंगबाजी की धूम
