Simdega/Kolebira : जिले के कोलेबिरा बानो रोड़ स्थित आर के कोचिंग सेंटर के संचालक की बाइक (बुलेट) चोरी कर ली गयी. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फुटेज के अनुसर, रात करीब 11 बजकर 57 मिनट की है. चोरों ने महज तीन मिनट में बाइक उड़ा ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. बाइक के मालिक रोशन कुमार ने बताया कि घर के अंदर बाइक रखने की जगह नहीं थी. इसलिए वो हर दिन की तरह बाइक को बाहर लगाये. सुबह उठा तो देखा कि बाइक वहां से गायब है.
इसे भी पढ़ें : चेक बाउंस केस : अमीषा पटेल रांची सिविल कोर्ट में हुई हाजिर, कोर्ट के बताये आरोप से एक्ट्रेस का इनकार
Leave a Reply