Jamtara : जाने कब बहुरेंगे नारायणपुर के आदिवासियों के दिन, आजादी के बाद से अब तक पीने के लिए शुद्ध पानी नसीब नहीं शीर्षक से Lagatar .in में खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को नारायणपुर के बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव फुदगाही गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल समस्या की जानकारी ली. इस दौरान बीडीओ ने गांव में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत का काम शुरू करवाया. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के दिधारी पंचायत के मलवा गांव के फुदगाही आदिवासी टोला में कई महीने से पेयजल की समस्या बनी हुई थी. ग्रामीण पंचायत के मुखिया से कई बार गुहार लगा चुके थे लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. बाद में Lagatar .in ने उक्त गांव पहुंचकर पेयजल की समस्या का मामला उठाया. यहां ग्रामीण डोभा का दूषित जल पीने को मजबूर थे. गांव में चार चापाकल हैं, पर सभी खराब हैं.
इसे भी पढ़ें- 100 की रफ्तार से 24 किमी तक पीछे की ओर दौड़ी मालगाड़ी, बरसुआं-बिमलगढ़ रेलखंड पर परिचालन बाधित
बीडीओ बोले- ग्रामीणों को नहीं होगी पेयजल की दिक्कत
बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अब पेयजल की समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि गांव में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत करवाई जा रही है. ग्रामीणों को जब भी पेयजल की समस्या से हो तो वे बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं.