लालू की खराब सेहत की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे थे रिम्स
लालू की खराब सेहत की जानकारी मिलते ही सबसे पहले बेटी मीसा भारती और दामाद शुक्रवार दोपहर में रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंच गए थे. वहीं शाम को चार्टर्ड फ्लाइट से दोनों बेटा तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी भी रिम्स पहुंची थी.इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/tej-pratap-and-tejashwi-meet-chief-minister-discuss-lalus-health-and-alliance/20239/">मुख्यमंत्री
से मिले तेजप्रताप और तेजस्वी, लालू के स्वास्थ्य और गठबंधन पर हुई चर्चा
कार्डियक एंबुलेंस से ले जाया गया एयरपोर्ट
लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट कार्डियक एम्बुलेंस से ले जाया गया. इस दौरान एंबुलेंस में उनके साथ बड़ी बेटी मीसा भारती मौजूद थीं. वहीं तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी एंबुलेंस के रवानगी से पूर्व ही एयरपोर्ट के लिए निकल चुकी थी.रिम्स परिसर में लगा लालू जिंदाबाद के नारा, बिहार से भी पहुंचे थे समर्थक
लालू प्रसाद यादव के खराब सेहत की जानकारी मिलते ही राजद के नेता और कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ गई. इस दौरान लालू प्रसाद यादव का एक झलक पाने के लिए बिहार झारखंड के कई बड़े नेता और राजद कार्यकर्ता रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंच गए. पेइंग वार्ड से बाहर निकलते ही राजद समर्थकों ने लालू यादव जिंदाबाद का नारा लगाया. रिम्स परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह और लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव भी मौजूद थे.करीब ढाई साल तक रिम्स चला लालू का इलाज
लालू प्रसाद यादव को जेल से 6 सितम्बर 2018 को इलाज के लिए रिम्स में शिफ्ट किया गया था और तब से लेकर उनका लगातार रिम्स में इलाज चल रहा था. लालू को सबसे पहले रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड, फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रिम्स निदेशक के केली बंगले और उसके बाद फिर वापस पेइंग वार्ड में इलाज के लिए रखा गया था.

Leave a Comment