Latehar : लातेहार जिला में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 11 बी बटालियन ने बरवाडीह प्रखंड के मंडल गांव में ग्रामीणों के बीच सामग्रियों का वितरण किया. साथ ही खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल व वॉलीबॉल किट भी बांटे गये. कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि CRPF ग्रामीणों की हर संभव मदद करने को तैयार है. उन्होंने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पहले भी ग्रामीणों के बीच खेल व जरूरत के सामान का वितरण किया गया है.
कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी रणधीर कुमार झा, उप कमाडेंट मो शाहिद मासूम, कंपनी कमांडर निरीक्षक हकीकुद्दीन खान, निरीक्षक राजीव सिंह ने सामग्रियों का वितरण किया. इस दौरान ललन कुमार रंजन, रामजीवन सिंह, उप निरीक्षक मो बारीक, सहायक उप निरीक्षक डीएन पांडेय, रणधीर सिंह व उप मुखिया अजय कुमार सिंह समेत कई गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : सही अर्थों में आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था वाला बजट : रघुवर दास