Latehar: गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरशोर से चल रही है. 26 जनवरी के दिन जिला स्टेडियम में डीसी भोर सिंह झंडोतोलन करेंगे. इस दौरान टुकड़ियों द्वारा परेड मार्च पास्ट किया जायेगा. मुख्य समारोह के आयोजन से पहले परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. जिसमे डीसी भोर सिंह यादव व एसपी अंजनी अंजन समेत कई अधिकारियों ने भाग लिया. पूर्वाभ्यास के दौरान डीसी व एसपी को सलामी दी गयी. इसके बाद डीसी ने परेड का निरीक्षण व झंडोतोलन किया.
इसे भी पढ़ें: BREAKING : विधायक ढुल्लू महतो को हाईकोर्ट से मिली बेल, जानें पूरा मामला
एसपी अंजनी अंजन ने इस दौरान जवानों को कई टिप्स दिये. पूर्वाभ्यास में संगीत शिक्षिका स्वाति मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रगान गाया गया. मौके पर आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, डीइओ प्रिंस कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना व उदघोषक आशीष टैगोर मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस का मिशन संथाल, पाकुड़ से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत, मल्लिकार्जुन खड़गे दिखाएंगे हरी झंडी
[wpse_comments_template]