Latehar: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखा गया है. ऐसे में स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नीति आयोग की ओर से संचालित कार्यक्रम “डिजी साथ 2.0” के तहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल कंटेंट दिये जा रहे हैं. नीति आयोग इसकी रैंकिंग भी करती है. नीति आयोग द्वारा जारी डिजी साथ 2.0 प्रोग्राम में झारखंड राज्य की रैंकिंग की गई है. इसमें लातेहार जिला 71 फीसदी अंकों के साथ लगातार दूसरी बार पहले पायदान पर है.
कैसे आया लातेहार पहले पायदान पर
इस कार्य में उपायुक्त अबु इमरान के मार्गदर्शन और जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया के नेतृत्व में e-sathi कार्यक्रम के प्रतिनिधि आर्यन गर्ग ने रणनीति बनाई. शिक्षकों और अधिकारियों के सहयोग से लातेहार जिला डिजी साथ रैंकिंग में पूरे राज्य में पहले पायदान पर पहुंच पाया. पिछले वर्ष से संचालित इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्रभावी एवं गुणवत्तायुक्त डिजिटल कंटेंट के माध्यम से शैक्षणिक सहयोग उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए कक्षावार व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का निर्देश सभी विद्यालयों को दिया गया था. साथ ही राज्य से प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रोमोटेड बच्चों को अगली कक्षा में नामांकित किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- मोराहाबादी हाट में पुलिस ने चटकाई लाठियां, सामानों को किया जब्त
बच्चों को अगली क्लास में प्रोमोट होते ही व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही शिक्षकों को प्रत्येक दिन 10 बच्चों एवं अभिभावकों से संपर्क कर फीडबैक लेने का निर्देश दिया गया है.
उपायुक्त खुद करते हैं मॉनिटरिंग
उपायुक्त अबु इमरान कोरोना काल में भी प्रत्येक छात्र के सीखने का स्तर बढ़े इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं. शिक्षक और बच्चों को जूम मीटिंग से ऑनलाइन जोड़ कर क्लास देने और प्रत्येक दिन प्रधानाध्यापक के द्वारा पुष्टि कर फॉर्म के माध्यम से सूचना देने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को डिजी स्कूल एप्प में रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ें और लाभांवित हो सकें.