Latehar: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया के निर्देश पर कानूनी सहायता केद्र महुआडांड़ के पीएलवी इंद्रनाथ प्रसाद के द्वारा राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, गारू में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में श्री कुमार ने मादक पदार्थों के दुरूपयोग समेत अन्य कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक किया. प्रसाद ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से न सिर्फ मनुष्य का शरीर बर्बाद होता है, बल्कि उसका पूरा परिवार भी बर्बाद होता है. यह एक सामाजिक क्षति है. उन्होंने नशापान से दूर रहने की अपील छात्रों से की. उन्होंने कहा कि गुटका, सिगरेट व तंबाकू से कैंसर जैसे असाध्य रोग तक होते हैं. आगे श्री प्रसाद ने मानव तस्करी के बारे में कई जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि बिचौलिये प्रलोभन देकर गांव के भोले भाले युवक व युवतियों को काम कराने परदेश ले जाते हैं. लेकिन वहां उनका शोषण किया जाता है. उन्होंने किसी लालच में अपने बच्चों को बाहर नहीं भेजने की अपील की. कहा कि सरकार के द्वारा गांव में शिक्षा व रोजगार की व्यवस्था की गयी है. श्री प्रसाद ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दी जाने वाल सुविधाओं से भी लोगों को अवगत कराया. इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार पाठक ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए नशा से दूर रहने की अपील की. कहा कि नशापान करने से भविष्य अंधकारमय हो जाता है. शिविर का उदघाटन दीप जला कर किया गया. मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक, छात्र व छात्राएं मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें –मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां बगलामुखी मंदिर में की पूजा अर्चना