Latehar : नगर पंचायत लातेहार की एक बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की की अध्यक्षता में शहर के थाना चौक क्षेत्र में अवस्थित नगर पंचायत भवन में आयोजित की गयी. बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता व अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी शेखर कुमार उपस्थित थे. बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के बालू घाटों से प्रतिबंध के बावजूद बालू उठाव पर चिंता जाहिर की गयी और इसे रोकने का निर्देश खनन विभाग के अधिकारियों को दिया गया. जलापूर्ति के बकायेदार पुराने कनेक्शनधारियों को पहले के बाद अब दूसरा नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया और कहा गया कि दूसरे नोटिस के बाद भी उन्होंने अपना बकाया जमा नहीं किया तो उन पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-रूपा तिर्की और लवली चौबे के घर वालों ने साझा की जीत के पीछे की वजह
होर्डिंग हटाने का निर्देश

बैठक में नगर पंचायत के सड़क एवं खंभों पर बगैर नगर पंचायत के अनुमति के लगाये गये होर्डिंग हटाने के निर्देश दिये गये. बैठक में वार्ड सदस्यों ने मेसर्स ईईएसएल के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में लगाये गये स्ट्रीट लाईटों के कई वार्डों में नहीं जलने की शिकायत की. इस पर अगस्त माह तक सभी खराब स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त करने का निर्देश एजेंसी को दिया गया. बैठक में सरकार के द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गयी वृद्धि का वार्ड पार्षदों ने विरोध किया और इसे ले कर सरकार से पत्राचार करने का निर्णय लिया. इसके अलावा बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में वार्ड पार्षद प्रियंका जायसवाल, जीतेंद्र पाठक, प्रमिला देवी, सुनीता श्रीवास्तव, गुड़िया सिन्हा, बेबी देवी, आशा देवी, संयुक्ता कुंवर, संतोष रंजन, वीरेंद्र पासवान, मुस्तरी बीबी, इद्रदेव उरांव व तरसीला कुजूर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-पटमदा : बड़ा सुसनी में युवक ने आर्थिक स्थिति खराब होने पर फांसी लगा दी जान