Latehar : शहर के अंबाकोठी निवासी झूलन राम के बेटे राजू राम का रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. झूलन राम की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे में समाजसेवियों ने झूलन राम के बेटे के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद की. समाजसेवी गोविंद प्रसाद, चंद्रेश्वर शौंडिक उर्फ चामू साव, मुरारी प्रसाद, राजधनी प्रसाद यादव, रामदेव प्रसाद आरपीडी और सुनीत कुमार कुक्कू ने 11 हजार का आर्थिक सहयोग किया. बता दें कि राजू राम एक वैवाहिक कार्यक्रम में खाना बनाने गया था. जहां खौलता तेल उसके पर गिर गया था. प्राथमिक उचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया था. जहां इलाज के गौरान उसकी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें : रांची : 6 मार्च को डीजीपी करेंगे समीक्षा बैठक, अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था पर होगी चर्चा
Leave a Reply