Ranchi: कोरोना संक्रमण के कारण ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के खिलाफ 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली की तारीख बढ़ाकर 4 सितंबर कर दी है. प्रस्तावित रैली में झारखंड कांग्रेस की भूमिका क्या होगी, प्रदेश के नेता किस तरह बड़ी संख्या में में भाग ले, इसे लेकर सोमवार को प्रदेश प्रभारियों व पदाधिकारियों की अहम बैठक में प्रदेश मुख्यालय में बुलायी गयी. सम्मेलन को ‘महंगाई पर हल्ला बोल दिल्ली चलो’ सम्मेलन नाम दिया गया. बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में बुलायी गयी. बैठक में कांग्रेस ने बढ़ते महंगाई पर चर्चा और हल्लाबोल कार्यक्रम को गांवों से लेकर शहरों में बदस्तूर जारी रखने की योजना बनायी. बैठक में विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, विधायक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-महंगाई पर चर्चा में मोदी सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी
महंगाई पर कांग्रेस कर रही कार्यक्रम
बैठक के बाद राजेश ठाकुर ने मीडिया को बताया, कांग्रेस पार्टी महंगाई पर लगातार कार्यक्रम कर रही हैं. बीते 17 अगस्त से जिलावार और विधानसभा क्षेत्रों में महंगाई विरोधी कार्यक्रम और महंगाई पर चौपाल नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का समापन मंगलवार यानी 23 अगस्त को पूरा होगा. प्रदेश कांग्रेस ने फैसला किया है कि जहां तक संभव हो, कार्यक्रम आगामी 28 अगस्त तक चालू रखा जाए. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तमाम जिलाध्यक्षों, जिला संयोजकों को यह निर्देश भी दिया कि 28 अगस्त तक अपने-अपने जिले से दिल्ली जाने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश मुख्यालय को सौंपे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बढ़ती महंगाई के विरोध में जनता के बीच जाकर नुक्कड़ सभा, दीवार लेखन, होर्डिंग्स इत्यादि जैसे प्रचार तंत्र का उपयोग कर महंगाई के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा.
महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन
आलमगीर आलम ने कहा, प्रस्तावित रैली में भारी संख्या से झारखंड से लोग दिल्ली पहुंचेगे. इस दौरान हम बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों को देश की राजधानी के सड़कों पर उठाएंगे. कांग्रेस पार्टी के 4 सितंबर की रामलीला मैदान की प्रस्तावित रैली में देशभर के राज्यों से पार्टी के लोग उपस्थित होंगे. रैली में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता जनता को संबोधित करेंगे. रैली में महंगाई के अलावा, बेरोजगारी, खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरेगी. राजेश ठाकुर का कहना है कि एक मजबूत व रचनात्मक विपक्ष होने के नाते आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर कर जनता के बीच जाएगी.