Advertisement

चाईबासा : रूंगटा माइंस के मालवाहक वाहनों से टाटा मार्ग प्रतिदिन होता है घंटों जाम

प्रशासन को लगातार शिकायत मिलने के बावजूद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था chaibasa (sukesh kumar) : टाटा–चाईबासा मुख्य मार्ग कुजू नदी के पास, सनशाइन होटल के पास लगातार रुंगटा माइंस के मालवाहक वाहनों से जाम लग रहा है. इससे राहगीर परेशान हो रहे हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. विभिन्न राज्यों के लिए रुंगटा माइन्स चालियामा से सरिया मालवाहक ले जाते हैं. वाहनों की संख्या अधिक होने की वजह से रोड में ही सरिया से लदा वाहन खड़ा कर दिया जाता है. इसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाती है. इसका मुख्य कारण रुंगटा के वाहन बीचों बीच सड़क पर खड़ा होना है. सोमवार देर रात को करीब एक घंटा से अधिक चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग कुजू नदी के पास रूंगटा के वाहन खड़ा होने से जाम हो गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-in-keda-panchayat-people-understood-the-boy-and-girl-side-and-stopped-child-marriage/">किरीबुरु

: केदा पंचायत में लोगों ने लड़का व लड़की पक्ष को समझा बाल विवाह रोका
इस तरह की समस्या रोजाना उत्पन्न होती है. चाईबासा के लोगों द्वारा कई बार उपायुक्त व एसपी को शिकायत की गई कि मालवाहक वाहनों को रात में ही छोड़ा जाए. लेकिन दिन में ही कई वाहन सरिया लोड कर रोड पर जाम कर देते हैं. इसके कारण रोड पूरी तरह से जाम हो जाता है और राहगीरों को काफी परेशानी होती है. सोमवार को टाटा से आ रही एक यात्री बस आधा घंटा तक चाईबासा जमशेदपुर के मुख्य मार्ग पर फंसा रहा. [wpse_comments_template]