LagatarDesk: वैसे तो लोगों को हर मौसम में fashionable दिखने का शौक रहता है. गर्मी और बरसात के मौसम में fashionable दिखने के लिए लोगों के पास कई Ideas होते हैं. लेकिन Winter fashion कैसे करें ये लोगों के लिए decide कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है. अक्सर लोगों को ये समझ नहीं आता है कि वे कैसे कपड़ों का चुनाव करें जिससे वे ठंड से बचे रहें और fashionable भी दिख सकें. ठंड के लिये कोट, जैकेट, टोपी, स्कार्फ, मोजे, शॉल और भी ढेर सारे fashionable कपड़े हैं.
Winter fashion के कुछ टिप्स
- पुराने कोट को बेल्ट के साथ पहनें: एक ही उबाऊ कोट को पहनने के बजाय उसे बेल्ट के साथ एक नया लुक दे सकते हैं. ऐसे फैशन ट्रिक हर कोट के साथ अच्छे लगते हैं. इसके साथ आप जींस और बूट्स भी पहन सकते हैं.
- Scarf के साथ experiment करें: नॉर्मल scarf को simply गले में चारों तरफ से न लगाकर सिर में लपेट कर retro लुक दे सकते हैं. market में ठंड के लिये अलग-अलग design के woolen scarf भी available हैं.
- फर वाली टोपियों का इस्तेमाल करें: सर्दियों में fashionable फर वाली टोपियों का बहुत चलन है. टोपियों को उपयोग में लाकर इन सर्दियों में खुद को ठंड से बचायें और एक fashionable लुक अपनायें.
- कुर्ती पहनने के तरीके में बदलाव: कुर्ती हमेशा भारतीय महिलाओं की पहली पसंद रही है. गर्मी के फैशन सूची में कुर्ती सबसे ऊपर रहती है. Denim jacket या biker jacket के साथ कुर्ती को trendy look दे सकते हैं. इसके अलावा कुर्ती के साथ ऊनी शॉल का combination भी लुभावना दिखेगा.
- मैक्सी कोट से खुद को दें Modern look: रोजाना ही नये-नये फैशनेबल कपड़े मार्केट में ट्रेंड होते हैं. इनमें से सर्दियों के लिए एक मैक्सी कोट भी है. इसका ट्रेंड भी अभी बहुत लोकप्रिय है.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest