Chapra : बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन होने के बाद भी अपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आयी है. आये दिन अपराधी किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे है. बुधवार को ग्राहक बन आये लूटेरों ने यूनी मनी गोल्ड लोन कंपनी से 20 लाख के गहने और कैश लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच
यूनी मनी गोल्ड लोन की कंपनी छपरा के नगर थाना के नंदन पथ के पास है. इस घटना की जानकारी कंपनी वालों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. कर्मियों ने बताया कि अपराधी ने उनके साथ मारपीट की. यह पूरी घटना कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
नगर थाना में घटना की लिखित शिकायत की गयी
नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार ने बता कि उन्हे इस घटना की लिखित शिकायत मिली थी. जिसके बाद जांच में घटना की पुष्टि हुई है. लेकिन अपराधी अपने साथ कितने गहने और कैश लेकर गये है. इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.
अपराधियों की पहचान कर जल्द होगी गिरफ्तारी
घटनास्थल पर पहुंचे छपरा एसपी संतोष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है. पहचान कर जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि छपरा में इन दिनों अपराधिक घटनाएं काफी तेज से बढ़ रही है. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.