New Delhi : मध्यप्रदेश में हुए 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए नतीजे आना शुरू हो गए हैं. ताजा नतीजों के अनुसार भाजपा ने 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि कई सीटों में बढ़त बनाये हुयी है. वहीं, कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हुई है. इस जीत से यह साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार अब बनी रहेगी.
बहुमत के लिये 116 सीटों की जरूरत
दूसरी ओर, इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतगणना का आरोप लगाते हुए ने हंगामा कर दिया. मालूम हो कि 230 विधानसभा बहुमत के लिये 116 सीटों की जरूरत थी, वर्तमान में भाजपा के पास 107 सीट हैं. 10 सीटों पर चुनाव जीतते के बाद शिवराज सरकार का बचा रहना तय हो गया है. उधर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय जी को सच्चाई स्वीकार नहीं है।
बता दें कि मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद तीन और विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था. वहीं तीन विधायकों का निधन हो गया था.