Latehar: शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने बालूमाथ प्रखंड में सड़क और पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के चेताग स्थित सेमरसोत ग्राम में सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य और हेमपुर ग्राम सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होने शिलापट्ट का अनावरण किया और नारिलय फोड़ा. इससे पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम का स्वागत पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य और ढोल मांदर के साथ किया गया. मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक यहां सड़क नहीं बन पायी थी. अब सड़क बन जाने के बाद स्थानीय लोगों को लाभ होगा. लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
राम ने कहा कि विकास के मामले में क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना पहली प्राथमिकता है. ज्ञात हो कि सेमरसोत एवं हेमपुर ग्राम लोग कई वर्ष से सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग करते आ रहे थे. उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई. मौके पर मंत्री राम ने संवेदक से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही. इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी मंत्री को समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, जिप सदस्य विनोद उरांव, झामुमो जिला सचिव समशुल होदा, महासचिव मो इमरान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – छह उग्रवादी व नक्सली जेल में बंद, दो मारे गये, फिर भी ये NIA के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल
[wpse_comments_template]