Manoharpur(Ajay Singh) : गुरुवार सुबह डीएमओ पैसेंजर ट्रेन से एक वृद्ध महिला गिर गई. महिला की बांई हाथ में चोट आई है. मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस की मदद से महिला को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. स्थानीय चिकित्सकों के देखरेख में महिला का इलाज चल रहा है. घायल 60 वर्षीय सोंबारी मुंडारी मनोहरपुर थाना के अरवाकोचा गांव की रहने वाली है. महिला आज सुबह प्लेटफार्म संख्या एक पर डीएमओ पैसेंजर ट्रेन से राउरकेला जाने के लिए ट्रेन में चढ़ रही थी. गेट पर भीड़ था. चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की नीचे गिर गई. महिला का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : पैसे की कमी के कारण मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं होगी बाधित
[wpse_comments_template]