Ranchi : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिजिल्स रूबेला कैंपेन को लेकर राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. मिजिल्स रूबेला कैंपेन 12 अप्रैल 2023 से 9 जिलों देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, कोडरमा, पाकुड़ एवं साहेबगंज में शुरू होगा. कैंपेन के दौरान इन नौ जिलों में 9 महीने से 15 साल तक के कुल 45 लाख 62 हजार 492 बच्चों को मिजिल्स रूबेला टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. मिजिल्स रूबेला कैंपेन की तैयारी के लिए जिला स्तर के शिक्षक, सीडीपीओ, एमओआईसी सहित अन्य को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मिजिल्स रूबेला कैंपेन के दौरान पहले दो सप्ताह में स्कूल जा रहे बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा. तीसरे एवं चौथे सप्ताह में नियमित प्रतिरक्षण सत्र में सामुदायिक स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा. पंचम सप्ताह में टीकाकरण से छूटे बच्चों को मिजिल्स रूबेला टीका लगाया जाएगा. मिजिल्स रूबेला का टीका जो बच्चे पहले ले चुके हैं, उनका अगर दूसरे डोज की तिथि आ रही है, तो वैसे बच्चें को भी मिजिल्स रूबेला का दूसरा डोज लगाया जाएगा.
दसवीं कक्षा तक के बच्चों का टीकाकरण होगा सुनिश्चित
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने इसको लेकर व्यापक तैयारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने ग्रामीण विभाग से कहा कि ग्रामीण मुखियाओं से मिजिल्स रूबेला टीकाकरण के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें. कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी आवासीय विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय, मदरसा, बाल सुधार गृह, अनाथालयाें जैसे संस्थाओं में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण क्लास 10 तक का बच्चों का करना सुनिश्चित किया जाए. आम लोगों को मिजिल्स रूबेला कैपेन के बारे में जानकारी हो, इसके लिए माइकिंग करने और हाट बाजार में स्थानीय भाषा में वीडियो बनाकर व्यापक प्रचार-प्रसार को कहा गया.
इसे भी पढ़ें – रांची से जयपुर, कोच्चि, श्रीनगर, गोवा समेत 7 नये शहरों के लिए हवाई सेवाएं, समर शेड्यूल जारी