Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को वॉर रूम खोला गया. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे के निर्देश पर डालसा द्वारा वॉर रूम खोला गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कच्छप ने बताया कि वॉर रूम खुलने से कोविड़ पीड़ित व्यक्तियों को इलाज के साथ-साथ कानूनी मदद भी दी जाएगी. सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक वॉर रूम कार्यरत रहेगा.
इसे भी पढ़ें- झामुमो ने मनाया दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 78 वां जन्म दिन
वॉर रूम में चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे
उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक रविन्द्र कुमार सिंह व भागीरथी दुबे कार्यरत रहेंगे. दो बजे अपराह्न से 10 बजे रात्रि तक बशिष्ठ कुमार व करण थापा पीएलभी कार्यरत रहेंगे. पीएलभी के अलावा वॉर रूम में चिकित्सक व पारा मेडिकलकर्मी भी उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि कोविड़ पीड़ित व्यक्ति वॉर रूम में फोन कर चिकित्सीय परामर्श व दवा ले सकते हैं. इसके लिए वॉर रूम में कार्यरत कर्मी का फोन नंबर भी जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर 9693311899, 9308309590, 9939008762 व 7903164571 पर संपर्क कर कोविड़ पीड़ित व्यक्ति चिकित्सीय परामर्श व कानूनी सलाह ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- पटमदा: नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, कांग्रेस सरकार की भर्त्सना
[wpse_comments_template]