Ranchi: 16-17 फरवरी और 16-17 मार्च को रांची में जी-20 शिखर सम्मेलन की दो बैठकें होनी है. इसे लेकर झारखंड पुलिस तैयारी में जुट गई है. इस बैठक के दौरान दूसरे देश से आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय में बुधवार को एडीजी अभियान की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, इसे लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इस सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समन्वय समिति का गठन किया है. समिति के नोडल सुरक्षा अधिकारी एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाटकर बनाए गए हैं. उनके नेतृत्व में आठ आइपीएस अधिकारी जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा की कमान संभालेंगे, जो समिति के सदस्य होंगे.

इसे पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन, पोलैंड के दो टूरिस्ट की मौत
भारत की मेजबानी में 50 शहरों में होंगी बैठकें
गौरतलब है कि एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा. इस दौरान जी-20 देशों की 200 से अधिक बैठकें झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के 50 से अधिक शहरों में होंगी. रांची में 16-17 फरवरी और 16-17 मार्च को दो बैठकें प्रस्तावित हैं. इसमें संबंधित देशों के साढ़े पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. जिनके रहने, खाने-पीने से लेकर सम्मेलन स्थल तक की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे.
इसे भी पढ़ें-Budget 2023: जानें परिचर्चा में बीजेपी नेता, विशेषज्ञों, बुद्धिजीवियों ने क्या कहा

रांची में इन आईपीएस के जिम्मे होगी सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले आईपीएस अफसरों में आइजी प्रभात कुमार, आइजी अभियान एवी होमकर, सीआइएसएफ के आइजी हेमराज गुप्ता, विशेष शाखा के डीआइजी अनूप बिरथरे, कमांडेंट वाईएस रमेश, एटीएस के एसपी सुरेंद्र कुमार झा व बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के क्षेत्रीय निदेशक अशोक लकड़ा शामिल हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति व गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि के साथ पुलिस मुख्यालय में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं.

