Jamshedpur : गोबिंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी के नाबालिग बेटे पर एक युवती से घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. सिपाही का परिवार तीन तल्ला मकान में रहता है. आरोपी किशोर के पिता वर्तमान में साहिबगंज थाना में पदस्थापित हैं. पूर्व में वे गोविंदपुर थाना में भी रह चुके हैं. दोनों पक्ष के लोग गोविंदपुर थाना में जुटे हुए हैं.
सुबह तीन बजे की वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार अहले सुबह तीन बजे की है. आरोप है कि नाबालिग युवक 23 वर्षीय युवती के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसकी शिकायत युवती के परिजनों ने गोविंदपुर थाना में की है. उधर युवक पक्ष के लोग भी थाना पहुंचे और युवती को फोन कर बुलाने की बात कह रहे हैं. दोनों पक्षों में आरोप प्रत्यारोप जारी है. पुलिस मामले को देख रही है. थाना प्रभारी थानेदार आशुतोष रजक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
Leave a Reply