दो दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
दो दिनों से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हो रहे हैं. गुरुवार को मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज काफी दबाव देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दायरे में कारोबार कर रहा है. इसे भी पढ़े: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chitahi-dham-ramraj-temple-once-again-ready-to-create-history-preparation-at-the-last-stage/26059/">धनबाद
: चिटाही धाम रामराज मंदिर एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार, तैयारी अंतिम चरण पर
निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 15106 के स्तर पर
गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स">https://www.moneycontrol.com/indian-indices/sensex-4.html">सेंसेक्स35 अंक लुढ़ककर 51275 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी">https://www.moneycontrol.com/indian-indices/nifty-50-9.html">निफ्टी
भी 3 अंकों की गिरावट के साथ 15106 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसे भी पढ़े: गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-security-forces-destroy-opium-cultivation-on-three-acres-of-land/26061/">गिरिडीह
: सुरक्षा बलों द्वारा तीन एकड़ जमीन पर लगी अफीम की खेती को किया गया नष्ट
रिलायंस और एयरटेल टॉप गेनर
आज कारोबार बाजार में मिक्स्ड ट्रेंडिंग देखने को मिल रहा है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखी जा रही है. वहीं ऑटो, आइटी और फार्मा में थोड़ा दबाव देखा जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज और एयरटेल आज के टॉप गेनर की लिस्ट में दिख रहे हैं. वहीं टाइटन कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद टाइटन में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े: पलामू">https://lagatar.in/palamu-bike-wise-criminals-shot-advocate-dilip-tiwari/26056/">पलामू: बाइकसवार अपराधियों ने अधिवक्ता दिलीप तिवारी को मारी गोली
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 16 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं 14 लाल निशान पर दिख रहे हैं. आरआईएल और एयरटेल में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. बजाज फिनसर्व, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट पर नजर आ रहे हैं. वहीं टाइटन, ओएनजीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. इसे भी पढ़े: बेरमो">https://lagatar.in/bermo-information-about-law-given-to-students-of-kasturba-school/26052/">बेरमो: कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं को दी गई कानून की जानकारी
मेटल शेयरों में तेजी
आज बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में से 9 इंडेक्स हरे निशान पर हैं. वहीं 3 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. ऑटो और फार्मा इंडेक्स में आज गिरावट देखी जा रही है. वहीं मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान पर हैं. इसे भी पढ़े: कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-tractor-overturns-uncontrolled-4-people-including-three-minors-seriously-injured/26033/">कोडरमा:ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटा, तीन नाबालिग समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल

Leave a Comment