Search

धनबाद : चिटाही धाम रामराज मंदिर एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार, तैयारी अंतिम चरण पर

Dhanbad : धनबाद के बाघमारा स्थित चिटाही धाम रामराज मंदिर में 13 फरवरी से आयोजित द्वितीय वार्षिक महाविष्णु यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है. विधायक ढुल्लू महतो और उनके प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो सहित पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के समर्थक आयोजन को सफल बनाने में एड़ी चोटी एक किए हुए है. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-security-forces-destroy-opium-cultivation-on-three-acres-of-land/26061/">गिरिडीह

: सुरक्षा बलों द्वारा तीन एकड़ जमीन पर लगी अफीम की खेती को किया गया नष्ट

पूरे बाघमारा को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा

बाघमारा सहित पूरे धनबाद जिला व प्रदेश के विभिन्न कोनों में बैनर, होर्डिंग, बोर्डिंग से पाट दिया गया है. मंदिर सहित आसपास के इलाकों को भी दुल्हन की तरह सजाने का काम किया जा रहा है. लाखों लोगो के उपस्थिति की अनुमान को देखते हुए कार्यक्रम, भंडारा स्थल को भव्य रूप दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-bike-wise-criminals-shot-advocate-dilip-tiwari/26056/">पलामू

: बाइकसवार अपराधियों ने अधिवक्ता दिलीप तिवारी को मारी गोली

देश के विभिन्न कोने के लोग होंगे शामिल

देश की विभिन्न कोने से लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. सभी विभाग का बंटवारा कर टीम बनाकर समर्थकों को कार्य के लिए नियुक्त कर दी गई है. 13 फरवरी को विशाल व भव्य कलश सह शोभा यात्रा मनोरम, मनमोहक, अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय होगी. इसे भी पढ़ें -ई-नाम">https://lagatar.in/hazaribagh-number-1-across-the-country-in-e-trading-of-fpos-on-e-nam-portal/26046/">ई-नाम

पोर्टल पर एफपीओ के ई-व्यापार में हजारीबाग देशभर में नम्बर 1

भक्तों पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां गिराया जाएगा

जिसमें तेलमोचो घाट से लेकर मंदिर परिसर तक भक्तों पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां गिराया जाएगा. कलश व शोभा यात्रा में देश के हर कोने की क्षेत्रीय संस्कृति का समावेश रहेगा. शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा सहित विभिन्न देवी देवताओं का आकर्षक झांकी लोक लुभावन होगा. आधुनिक बैंड, भजन मंडली आकर्षण का केंद्र होगा. 17 किमी लंबी दूरी तय होने वाली शोभा यात्रा विश्व मे शायद पहली ऐसी शोभा यात्रा है. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-direct-collision-in-auto-and-bike-seriously-injured-bike/26043/">धनबाद

: ऑटो और बाइक में सीधी टक्कर, बाइकसवार गंभीर रूप से घायल

सांस्कृतिक कार्यक्रम को होगा आयोजन

वही महायज्ञ के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से महायज्ञ में चार चांद लगेगी.सांस्कृतिक कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए मुख्य रूप से प्रोग्राम में डा० कुमार विश्वास के द्वारा विशाल कवि सम्मेलन और 20 फरवरी को भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक खेसारी लाल यादव के द्वारा विराट प्रस्तुति दी जाएगी. इसे भी पढ़ें -मोदी">https://lagatar.in/opinion-modi-government-concor-and-adani-group-second-episode-why-the-selling-company-is-buying-railway-land/25761/">मोदी

सरकार, कॉनकोर और अडानी ग्रूप- दूसरी कड़ीः बिकने वाली कंपनी रेलवे की जमीन क्यों खरीद रही

जाने  महायज्ञ कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्या-क्या किया जाएगा

1.देश के कोने कोने से जुटेंगे लाखों लोग 2.हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा 3.शोभा यात्रा में दिखेगा देश की सतरंगी सांस्कृतिक छटा 4.बैंड व झांकी बनेगा आकर्षण का केंद्र 5.सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम 6. प्रतिदिन भव्य भंडारे की भी व्यवस्था की जाएगी इसे भी पढ़ें -धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-workshop-on-revised-accreditation-framework-of-naac/26012/">धनबाद:

रिवाइज्ड एक्रीडिटेशन फ्रेमवर्क ऑफ नैक विषय पर हुई कार्यशाला
Follow us on WhatsApp