Advertisement

मरीजों की हालत देख भड़की विधायक दीपिका पांडे, जानें क्या कहा

Godda: कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे ने महागामा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड सहित कई वार्डों में मरीजों से बातचीत की और उनको मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली. दीपिका पांडे के इस औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आयीं. मरीजों को जो कमरे दिये गये थे उसमें उन कमरों में लाइट ही नहीं थी. मरीज और परिजन अंधेरे में बैठे थे. इसे देखकर दीपिका काफी नाराज गयी और उन्होंने मौजूद अस्पताल प्रबंधकों को जमकर फटकार लगायी. इसके साथ ही ऑपरेशन कराने आई महिलाओं को भी इतने ठंड में बिना बेड के ही नीचे लेटा दिया गया. इस हालात में महिलाओं को देखकर विधायक आग-बबूला हो गयी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/bed.jpg"

alt="" width="1068" height="590" />देखें कैसे रात गुजार रही थी महिलाएं  ...   इसे भी पढ़ें-  कथित">https://lagatar.in/alleged-bakoria-encounter-cbi-team-arrives-in-palamu-for-investigation-many-officials-may-be-questioned/10254/">कथित

बकोरिया मुठभेड़: जांच के लिए पलामू पहुंची सीबीआई टीम, कई अधिकारियों से हो सकती है पूछताछ

ऑपरेशन के बाद मरीजों को जमीन पर सुलाया

मरीजों की स्थिति को देखते हुए विधायक दीपिका ने कहा कि आप सबकी नौकरी ले लेंगे. उन्होंने कहा कि आज 25 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था और इन सभी को इस भीषण ठंड में नीचे सुला दिया गया था. विधायक ने कहा आप चार्ज में हैं तो आप लोग नौकरी से जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर पर पता करुंगी कि आप में से कौन-कौन प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं. इसे भी पढ़ें- मख्यार">https://lagatar.in/king-of-the-mayakhar-group-raja-alias-dinesh-kherwar-arrested-from-lapung-police-station-area/10250/">मख्यार

ग्रुप का सरगना राजा उर्फ दिनेश खेरवार लापुंग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार