वीडियो: जामताड़ा में साइबर क्राइम हमारे लिए गर्व की बात, पुलिस गिरफ्तार करेगी तो हम थाना घेरेंगे- रणधीर सिंह
पुलिस गिरफ्तार करेगी तो हम थाना घेरेंगे
पूर्व कृषि मंत्री और सारठ से भाजपा के विधायक रणधीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 15 जनवरी का बताया जा रहा है जिसमें पूर्व मंत्री रणधीर सिंह यह कहते दिख रहे हैं कि हमरे यहां का आदमी बिहार यूपी के आदमी को बुड़बक बना लेता है तो उस राज्य के आदमी को होशियार बनाइये. हमरा जनता बिना पढ़ले एतना होशियार है तो उसको काहे परेशान करते हैं. पुलिस पकड़ लेता है. हम कहते हैं कि गरीब को तंग मत करो. इसे भी देखें-पुलिस पकड़ती है तो कारण ढूंढ़ कर पकड़े
पुलिस पकड़ती है तो कारण ढूंढ़ कर पकड़े. गरीब जनता को परेशान नहीं करे. जिस दिन खोपड़ी घुम गया, थाना घेर लेंगे. अगर आपको नया नंबर से कोई फोन करता है तो काहे के लिए उसको अपनी जानकारी बताते हैं. हमारा क्षेत्र का पब्लिक का कोई भी एटीएम नहीं मार पाया. दूसरे देश का पैसा हमरे यहां आ रहा है, तो यह अच्छा है. किसी को ठगा जा रहा है तो उसको होशियार बनाइये. इस वीडियो की पुष्टि लगातार.इन नहीं कर रहा.

Leave a Comment