Search

मनरेगा श्रमिकों को समय पर नहीं मिल रही मजदूरी, सूबे में 16 करोड़ रुपये बकाया

Ranchi: सूबे में मनरेगा योजना नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 12.15 लाख योजनाओं पर कार्य की शुरुआत की गई, जिसमें विगत 9 माह में ही 3.76 लाख योजनाओं को पूरा कर लिया गया. ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने का एक बड़ा जरिया मनरेगा योजना है. लेकिन मनरेगा में समय पर मजदूरी भुगतान आज भी बड़ी समस्या बनी हुई है. मनरेगा सॉफ्ट के आंकड़ों के अनुसार राज्य में मजदूरों का 1607.95 लाख रुपए बकाया है. वही सेमी स्किल्ड वर्करों का भी 124.48 लाख रुपये बकाया है. जबकि मैटेरियल कॉस्ट की अगर बात करें तो 1503.17 लाख बकाया दिखा रहा है. मैटेरियल कॉस्ट के टैक्स के रूप में 60.48 लाख रुपए बकाया है. मनरेगा योजना में कुल बकाया मनरेगा की वेबसाइट 32 करोड़ से अधिक दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें-मनरेगा">https://lagatar.in/goal-of-department-to-provide-work-to-every-laborer-of-state-under-mnrega-aradhana-patnaik/20033/">मनरेगा

के तहत राज्य के हर मजदूर को काम उपलब्ध कराना विभाग का लक्ष्य : आराधना पटनायक

मनरेगा में डीले पेमेंट मजदूरों को करता है परेशान

मनरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकों को समय से मजदूरी नही मिलने से योजना में काम करने की उनकी अभिरूची भी कम होने लगती है. जिसके कारण योजना पूरा करने में कई बार फर्जी मजदूरों का भी मास्टर रोल में नाम दर्ज दिखाया जाता है. आलम यह है कि हाल ही में खूंटी जिले में मृत मजदूरों को भी काम करते दिखाया गया था. वित्तीय वर्ष 2020 -21 में रिजेक्ट हुए ट्रांजैक्शन की वजह से 25000 ट्रांजैक्शन का एफटीओ सृजन नहीं हो पाया है. जिसके कारण समय पर मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल सका.

देखें बकाए की जिलावार सूची

S.No District (Rs.in lakhs )Payment due  
On Unskilled Wage On Semi-skilled and Skilled Wage On Material Tax Total
1 2 26 27 28 29 30=26+27+28+29
1 BOKARO 54.27 5.03 20.73 0.88 80.91
2 CHATRA 81.07 2.87 72.44 0 156.38
3 DEOGHAR 91.12 1.68 62.22 0.41 155.43
4 DHANBAD 38.05 2 61.49 0.95 102.49
5 DUMKA 66.51 6.83 28.72 1.06 103.12
6 GARHWA 131.78 8.46 299.31 26.32 465.87
7 GIRIDIH 182.19 1.98 112.05 0.02 296.24
8 GODDA 62.34 3.81 11.39 0.04 77.58
9 GUMLA 81.56 1.15 57.68 1.74 142.13
10 HAZARIBAGH 48.24 2.09 27.28 0.08 77.69
11 JAMTARA 38.25 12.36 18.19 0.57 69.37
12 KODERMA 24.26 1.8 23.79 0.39 50.24
13 LATEHAR 81.89 5.66 22.26 2.02 111.83
14 LOHARDAGA 6.37 0.35 7.13 0.57 14.42
15 PAKUR 50.94 5.87 23.23 2.31 82.35
16 PALAMU 145.3 8.88 68.64 0 222.82
17 RANCHI 99.26 23.56 238.32 6.27 367.41
18 SAHEBGANJ 50.42 6.48 45.02 0.98 102.9
19 SARAIKELA KHARSAWAN 23.89 4.86 10.31 0.09 39.15
20 SIMDEGA 37.16 4.47 103.42 7.75 152.8
21 WEST SINGHBHUM 125.97 0.75 77.9 2.99 207.61
22 EAST SINGHBUM 25.45 7.58 20.08 1.58 54.69
23 KHUNTI 30.22 3.06 52.46 0.13 85.87
24 RAMGARH 31.44 2.9 39.11 3.27 76.72
PhaseIII Total 61.66 5.96 91.57 3.4 162.59
All District Total 1607.95 124.48 1503.17 60.43 3296.03
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp