Ranchi : मनी लॉउंड्रिंग केस में गिरफ्तार CA (चार्टेड एकाउंटेंट) नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया और तारा चंद के खिलाफ ED ने PC (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दाखिल कर दी है, उक्त आरोपियों के खिलाफ दाखिल PC में ED ने सस्पेंडेड इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम की काली कमाई को व्हाइट मनी में बदलने के लिए अपनायी गई पूरी प्रकिया की जानकारी दी है, PC पर रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट जल्द संज्ञान ले सकता है. तीनों आरोपियों पर जेल में बंद निलंबित अभियंता प्रमुख बीरेन्द्र राम के पैसों के निवेश में सहायता करने का आरोप है. इन्हें ED ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. सभी से ED पूछताछ कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें – निलंबित इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम की पत्नी व पिता ने अग्रिम बेल के लिए लगाई HC में गुहार
Leave a Reply