Ranchi : झारखंड विधानसभा में एक कमरा नमाज के लिए आवंटित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसे लेकर बीजेपी विधायकों ने सत्र के दूसरे दिन बाहर बैठकर प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने ढोलक और घंटी बजाते हुए हरे रामा हरे कृष्णा का जाप किया. भाजपा विधायकों ने बोल बम का नारा भी लगाया. जिसके बाद राधे राधे जपा करो कृष्ण नाम जपा करो, हरे रामा हरे कृष्णा किनारों से विधानसभा पूरी तरह से गूंज उठा. वहीं विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों को हरे राम हरे कृष्णा वाली पीले कपड़े बांटा.
इसे भी पढ़ें – फटाफट निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
नीरा यादव ने विधायकों को लगाया टीका
अपने विधायकों के समर्थन में अनंत ओझा, रणधीर सिंह सहित कई विधायक मौजूद रहे. भाजपा विधायकों के माथे पर नीरा यादव ने तिलक लगाया. इस दौरान सभी विधायकों के लिए तीसरी और चौथी नियुक्ति के लिए झारखंडियों के लिए 10 सालों का करने की भी मांग कर रहे. देवघर विधायक नारायण दास ने हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर जोर जोर से नाच कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
भाजपा विधायकों ने कहा कि जब नमाज के लिए कमरा मिल सकता है तो आज सोमवार को हिंदू धर्म मानने वाले भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं. भाजपा विधायकों में विरिंची नारायण, शशिभूषण मेहता, समरी लाल, अमर बावरी, मनीष मेहता, जयप्रकाश भाई पटेल शामिल है. इसके अलावा भाजपा विधायकों ने हेमंत सरकार से नियोजन नीति में हिंदी संस्कृत, मगही, अंगिका को शामिल करने की मांग की है. तीसरी और चतुर्थवर्गीय नियुक्ति जिला स्तर पर कराने की भी मांग की है.
इसे भी पढ़ें – जयपुर से चार किलो सोना चोरी का झारखंड से जुड़ा तार, याकूब को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई राजस्थान पुलिस
रामेश्वर उरांव ने किया हनुमान चालीसा
वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि यह कोई नई परंपरा नहीं है. जिसके बाद मंत्री रामेश्वर उरांव ने हनुमान चालीसा का पूरी पाठ किया. और कहा कि कि हेमंत सरकार सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली हैं.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि भाजपा विधायकों ने जिस तरह से आज विधानसभा परिषद में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया है. वह पूरी तरह से गलत है
इसे भी पढ़ें –बेतिया : नशे में धुत आर्मी जवान ने पत्नी समेत 3 महिलाओं को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार