Kiriburu/Gua : गुरुनानक देव जी की जयंती पर शुक्रवार को सुबह नौ बजे सार्वजनिक तौर पर राष्ट्र को संबोधन के दौरान तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तीनों काले कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर देश के किसान पिछले 14 महीनों से सड़कों पर आंदोलनरत थे. किसान आंदोलन के कारण प्रधानमंत्री को बैकफुट पर आना पड़ा. मामला देश के सर्वोच्च न्यायालय में लंबित था. देश के किसान पंजाब, हरियाणा, यूपी में भाजपा के सांसदों, मंत्रियों, विधायकों का सार्वजनिक तौर पर विरोध कर रहे थे. सरकार झुकने को तैयार नहीं थी. काले कानून को वापस लेने से देश के किसानों का 14 महीनों से चल रहा आंदोलन अब खत्म हो गया है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
Leave a Reply