Ranchi: मिस्टर हेल्थ मिनिस्टर. यानी श्रीमान स्वास्थ्य मंत्री. आपको तो हर माह की पहली तारीख को वेतन समेत अन्य सुविधाओं की कीमत मिल जाती है. लेकिन आपके विभाग के इन 1460 कर्मचारियों को नहीं मिलता. पहली तारीख तो छोड़िये, चार-चार महीने से नहीं मिल रहा है. ऐसा क्यों है??

