Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी बस स्टैंड परिसर स्थित शहीद सिदो-कान्हू की आदम कद प्रतिमा को सोमवार की रात को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. प्रतिमा के हाथ को तोड़ दिया गया हैं. तीर कमान को भी तोड़ा गया है. इससे आक्रोशित झामुमो कार्यकर्ता प्रतिमा के पास धरना पर बैठ गये हैं. धरना पर बैठे झामुमो समर्थक आरोपी की गिरफ्तारी और प्रतिमा की मरम्मत की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा उठा मंदिर
पुलिस मौके पर पंहुची
मुसाबनी पुलिस भी मौके पर पंहुच चुकी है. डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि एक विक्षिप्त युवक ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है. धरना स्थल पर मुसाबनी कमेटी के अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमाय सोरेन कान्हू सामंत, डुमरिया झामुमो कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, शंकर चंद्र हेंब्रम, भगत हांसदा, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें :राजधानी की बहुमंजिली इमारतों की होगी फायर सेफ्टी जांच, आदेश जारी
Leave a Reply