Giridih: जिले में एक बार फिर से नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है. नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी और स्टाफ क्वार्टर को किया आग के हवाले कर दिया. यह घटना शुक्रवार की देर रात बिरनी थाना क्षेत्र स्थित टोको धरमपुर में हुई. जहां नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी, जनरेटर, एक बाइक, एक मिलर मशीन समेत स्टाफ क्वार्टर को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद नक्सली हथियार हवा में लहराते हुए भाग निकले.
इसे भी पढ़ें – धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड अधिकारी की बेटी से दुष्कर्म का आरोपी बादल गौतम गिरफ्तार
नक्सलियों ने मजदूर को बनाया था बंधक
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात 18 नक्सलियों ने पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे. इसके बाद मौके पर मौजूद मजदूरों को बनाया बंधक. नक्सलियों ने मुंशी रोहित कुमार सहित निर्माण स्थल में मौजूद सभी लोगों के साथ की मारपीट. इसके बाद रोहित से ही जेसीबी से डीजल निकालने को कहा. उसी डीजल से नक्सलियों ने वाहन, मशीन समेत स्टाफ क्वार्टर में आग लगा दी.
इसे भी पढ़ें –बेकसूर मुस्लिमों और दलितों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा UAPA: ओवैसी
लेवी को लेकर घटना की आशंका
नक्सलियों के द्वारा आगजनी करने की घटना के पीछे आशंका जतायी जा रही है कि पुल निर्माण कंपनी से लेवी वसूली मामले में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – जल संसाधन विभाग में 10 माह से खाली है अभियंता प्रमुख का पद, अरबों की सिंचाई योजनाओं का काम हो रहा प्रभावित