Nirsa : ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में मंगलवार 11 जनवरी को सीआईएसएफ के कमांडेट तुषार कुमार, ईसीएल मुख्यालय के वरीय सुरक्षा पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह और ईसीएल मुगमा एरिया के उप महाप्रबंधक बी रमन ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कापासारा आउटसोर्सिंग में लगभग एक सप्ताह से कोयला चोरी पर पूरी तरह लगाम लगाए रखने पर सुरक्षा कर्मियों का हौसला बढ़ाया.
कहा कि कोयले की चोरी रोकने में ईसीएल हर संभव मदद को तैयार है. आउटसोर्सिंग के आस-पास सभी पदाधिकारियों के जाने के इंतजार में बैठे कोयला चोरों को खदेड़ा गया. सीआईएसएफ के कमांडेंट तुषार कुमार के ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में रहने की खबर मिलते ही अफरा तफरी मच गई. सभी कोयला माफिया भट्ठे में ताला लगा कर इधर उधर भाग निकले और जो ट्रक लोड हो रहा था, उसे भी भगाकर सुनसान जगह पर खड़ा कर दिया गया.
सीआईएसएफ कमांडेट तुषार कुमार द्वारा लगभग दस दिन पहले स्टेशन रोड मुगमा होते हुए कापासारा आउटसोर्सिंग जाने के क्रम में स्टीम कोयला लदा तीन ट्रक पकड़ लिया गया था. ट्रक के चालक से कागजात की मांग की गई थी. परंतु कागजात न दिखा कर चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला था. ट्रक छुड़ाने के लिए कोयला माफिया और ईसीएल मुगमा एरिया के सुरक्षा कर्मी, सीआईएसएफ के जवानों के साथ जमकर लाठियां चली थी और एक ट्रक कोयला सुरक्षा कर्मियों से छुड़ा कर ले भागने में धंधेबाज सफल रहे थे.
यह भी पढ़ें : सिंदरी: बलियापुर सीओ की कार्रवाई, कोयला लदा 10 ट्रक जब्त
[wpse_comments_template]