Nirsa : बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना में कारपोरेट खान सुरक्षा से जुड़ी त्रिपार्टी सुरक्षा कमेटी ने सोमवार 10 जनवरी को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक खान सुरक्षा के सुनील निगम उपस्थित थे. कमेटी के सदस्यों ने दहीबाड़ी हाल रोड की स्थिति संकीर्ण रहने के कारण उसे तीन गुणा चौड़ा करने की अनुशंसा के साथ आग पर काबू पाने, ड्रील के दौरान वेट ड्रील करने, बंप की ऊंचाई बढ़ाने की अनुशंसा की.
टीम ने क्षेत्रीय कार्यालय में समीक्षा बैठक भी की. जनता मजदूर संघ के रंजय कुमार ने बताया कि बहुत हद तक सुरक्षा का मानक ठीक ठाक है. लेकिन जमीन की समस्या के कारण एक वर्ष से अधिक खदान चलाना मुश्किल है. आग पर काबू पाने के तौर-तरीके अपनाने की बात भी कही. इस दौरान आंतरिक सुरक्षा के आर एस दुबे, पीके श्रीवास्तव, बी पी सिंह, क्षेत्रीय जीएम एके दत्ता, मुकेश कुमार, डीके तिवारी एवं यूनियन के आर पी सिंह, रंजय कुमार, एम पाल, सुभाष महली, विनोद मिश्र, प्रशांत बनर्जी, एमके सेठ, मुकेश कुमार, क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी डी एन तिवारी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : सिंदरी : मार्शलिंग यार्ड पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम
[wpse_comments_template]