Patna : जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज राजभवन में 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनकी एनडीए में वापसी हो गयी है. इससे पहले बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इस क्रम में राज्य में चल रही 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया था.
VIDEO | @NitishKumar sworn in as Bihar CM for the 9th time at Raj Bhavan in Patna.#BiharChiefMinister #NitishKumar pic.twitter.com/qUYTrgPnok
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2024
VIDEO | BJP leader @samrat4bjp sworn in as Bihar Minister at Raj Bhavan in Patna. pic.twitter.com/rcFT7NeciA
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2024
VIDEO | BJP leader @VijayKrSinhaBih sworn in as Bihar Minister at Raj Bhavan in Patna. pic.twitter.com/iXJqF7MhAw
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2024
इस्तीफा देने के बाद नीतीश एनडीए विधायक दल की बैठक में शामिल हुए, जहां उन्हें नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों की बैठक में कहा था कि कि अब राजद के साथ रहना मुश्किल है
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हुए
इससे पहले राजभवन पहुंच कर नीतीश कुमार यहां जेपी नड्डा से मिले. दोनों में बातचीत हुई. नीतीश कुमार के साथ 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली. नीतीश के बाद सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम), विजय कुमार सिन्हा (डिप्टी सीएम) , डॉ. प्रेम कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव , श्रवण कुमार और HAM के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.
wpse_comments_template]