Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा सेल में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत सफाई कर्मी महिला शैली गोच्छाईत शुक्रवार सुबह गुवा बाजार में सफाई कर रही थी. इस दौरान जमा कचरा में वह आग लगा रही थी. इसी दौरान उसके साड़ी के पल्लू में आग पकड़ ली. इसे देख कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने तुरंत ही महिला के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और महिला आग से जलने से बच गई.
इसे भी पढ़ें : सेना की जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सीआई समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार
इस दौरान महिला को सलीम कुरैशी ने नई साड़ी खरीद कर दी. सलीम कुरैशी के इस नेक कार्य को देखते हुए गुवा बाजार के दुकानदारों ने काफी सहारनीय कार्य बताया. इस दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने कहा कि जैसे ही महिला को आग लग गई यदि समय रहते नहीं आग बुझाया जाता तो महिला की जान चली जाती.
[wpse_comments_template]