Search

अब ICICI iMobile Pay ऐप को अन्य बैंकों के ग्राहक भी कर सकेंगे इस्तेमाल

LagatarDesk:  ICICI  Bank के iMobile">https://play.google.com/store/apps/details?id=sk.tb.mp.tatraandroid&hl=en_IN&gl=US">Mobile

Pay ऐप लॉन्च किया है. इसे किसी भी बैंक के ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से किसी भी बैंक के ग्राहक पेमेंट और बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं. भारत में ICICI">https://www.icicibank.com/">ICICI

 Bank इस तरह की पहली सुविधा ग्राहकों को दे रहा है. ICICI  Bank ने मंगलवार को ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी. ट्वीट करके बैंक ने कहा कि भारत का कोई भी व्यक्ति ICICI बैंक में बिना अकाउंट खोले ही इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है. इसकी खासियत है कि इसमें एक से अधिक अकाउंट भी लिंक किए जा सकते हैं.

दूसरे बैंकों के ग्राहक आसानी से कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर

iMobile Pay ऐप के यूजर किसी भी बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. साथ ही ऐप की सहायता से अन्य डिजिटल पेंमेंट ऐप और वॉलेट में भी पैसे ट्रांसफर किया जा सकेंगा. ग्राहकों को इस ऐप पर किसी भी यूपीआई आईडी, बिल पेमेंट, ऑनलाइन रिचार्ज सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. इसे भी पढ़े:भारतीय">https://lagatar.in/china-did-war-exercises-near-the-indian-border-bombed-bars/25824/">भारतीय

सीमा के नजदीक चीन ने किया युद्धाभ्यास, बरसाये बम

ऐप में पे टू कॉन्टैक्ट्स फीचर है खास

इस ऐप का सबसे खास फीचर पे टू कॉन्टैक्ट्स है. यह यूजर को उनकी फोनबुक के कॉन्टैक्ट्स की ICICI बैंक यूपीआई आईडी नेटवर्क पर रजिस्टर्ड आईडी ऑटोमेटिकली दिखता है. इसे भी पढ़े:रिम्स">https://lagatar.in/administrative-team-tired-of-breaking-rims-hostel-lock/25823/">रिम्स

हॉस्टल का ताला तोड़ने में पस्त हो गई प्रशासनिक टीम

बैंक अकाउंट लिंक कर यूपीआई आईडी करना होगा जेनरेट

किसी भी बैंक के ग्राहक इस ऐप से अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करने के​ लिए ग्राहक को ऐप पर अपना बैंक अकाउंट लिंक कर यूपीआई आईडी जनरेट करना होगा.

मोबाइल नंबर आपके मोबाइल कांटैक्ट लिस्ट में होना चाहिए ऐड

iMobile Pay App के जरिये ग्राहक अपने परिवार के किसी सदस्य या दोस्त को बिना बैंक डिटेल्स या यूपीआई आईडी की जानकारी के पैसे भेज सकते हैं. इसके लिए सिर्फ उनका मोबाइल नंबर आपके मोबाइल कांटैक्ट लिस्ट में होना चाहिए. खास बात यह है कि इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए ICICI बैंक में आपका खाता होना जरूरी नहीं है. इसे भी पढ़े:पलामूः">https://lagatar.in/palamu-police-revealed-lover-killed-mahtab-for-harassing-girl/25812/">पलामूः

पुलिस ने किया खुलासा, लड़की को परेशान करने पर प्रेमी ने की महताब की हत्या

सभी तरह की मिलेगी सुविधाएं

इस ऐप पर ICICI बैंक की इंस्टैंट बैंकिंग सर्विस, जैसे डिजिटल बचत खाता खुलवाना, निवेश, लोन, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना, गिफ्ट कार्ड, ट्रैवल कार्ड आदि की सुविधा भी मिलेगी. इसे भी पढ़े:पश्चिम">https://lagatar.in/jp-nadda-discusses-tea-in-west-bengal-said-mamata-ji-promoting-dictatorship-and-appeasement/25810/">पश्चिम

बंगाल में जेपी नड्‌डा ने चाय पर चर्चा की, कहा, ममता जी तानाशाही, तुष्टिकरण को बढ़ावा दे रही हैं

जानें कैसे करें अकाउंट लिंक

  • i Mobile Pay ऐप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद आपको चार नंबरों का पिन सेट करना होगा. आप अपने फिंगरप्रिंट के जरिये भी इसमें लॉगिन कर सकते हैं.
  • ऐप ओपन करने पर ‘लिंक अकाउंट’ विकल्प पर क्लिक करना होगा. उसके बाद अपने बचत खाते को लिंक करने के लिए जरूरी डिटेल्स भरनी होगी. बचत खाता किसी भी बैंक का हो सकता है.
  • अकाउंट लिंक होने के बाद यूजर को UPI आईडी जनरेट करनी होगी. यह सभी लिंक्ड अकाउंट के लिए समान होगी . इसके बाद आप ट्रांजेक्शन शुरू कर सकते हैं.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp