विधायक बैद्यनाथ राम के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता उलगुलान रैली में हुए शामिल
Latehar: रांची में झामुमो एवं इंडी गठबंधन ने उलगुलान न्याय रैली का आयोजन किया. इसमें लातेहार विधानसभा क्षेत्र से झामुमो व इंडी गठबंधन के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. स्थानीय विधायक सह आयोजन समिति के सदस्य बैद्यनाथ राम के नेतृत्व में कार्यकर्ता रांची गये. शुभम संदेश से बातचीत करते हुए विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि यह उलगुलान केंद्र सरकार की तानाशाही के विरोध में है. जिस प्रकार केंद्र की सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर विपक्षी दलों के नेताओं का भयादोहन कर रही है, उससे देश में अराजकता का माहौल बन गया है. जो भी भाजपा व केंद्र सरकार की आलोचना करता है, उसे झूठा मुकदमा में फंसा दिया जाता है. केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी व सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां विपक्षी दलों के नेताओं को चुन चुन कर टारगेट कर रही है.
इसे भी पढ़ें-चैती दुर्गा पूजा का समापन, भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गा को दी विदाई
हेमंत को साजिश के तहत फंसाया गया : बैद्यनाथ राम
बैद्यनाथ राम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक साजिश से तहत लोकसभा चुनावों से पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. रैली में भाग लेने वालों में झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, रविंद्र प्रजापति, समशुल होदा, अशोक पांडेय, सुरेश प्रसाद, मो इमरान, युवा नेता अंकित पांडेय, विशाल कुमार, एश्वर्य उरांव, दीपू सिन्हा, आनंद पासवान समेंत कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी व इंडी गठबंधन के कई नेता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-शाह ने याद दिलाया बिहार में आरजेडी का ‘जंगल राज’, कहा- लालू फिर लालटेन युग में जनता को चाहते हैं ले जाना
Leave a Reply